आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ था। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान नवल किशोर ठाकुर का बेटा कुंदन कुमार ठाकुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि पीड़िता घर से पानी लेने के निकली थी। इस
.
वारदात के बाद मौके से फरार हो गया था।
मेडिकल जांच के लिए आरोपी को अस्पताल लाया गया।
पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची
आरोपी के फरार होने के बाद पीड़िता ने किसी तरह अपने हाथ-पैर में बंध कपड़े को खोला। अपने गर गई और घटना की पूरी जानकारी अपने परिजन को दी। पीड़िता की मां ने सिमरी थाना गई और पुलिस को सारी बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि शिकायत के बाद मामले की जांच की गई। जिसके बाद कुंदन कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।