Homeउत्तर प्रदेशदहेज का कूलर फुंका…ताने से परेशान नवविवाहिता ने जान दी: झांसी...

दहेज का कूलर फुंका…ताने से परेशान नवविवाहिता ने जान दी: झांसी में 3 माह पहले हुई थी शादी, पिता बोले- ससुराल में कहते थे लोकल सामान लाई है – Jhansi News


झांसी में एक नवविवाहिता ने सुसाइड कर लिया। उसकी शादी 3 माह पहले ही हुई थी। दहेज में दिया कूलर फुंक गया तो ताने मारे गए। इससे आहत होकर महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के पिता का कहना है कि ससुराल में ताने मारे जाते थे कि सब सामान लोकल कंपनी का ल

.

कूलर फुंका तो भतीजी का जीना हाराम कर दिया था। हम चाहते हैं ससुराल वालों पर कड़ी कार्रवाई हो गई। पूरा मामला समथर थाना क्षेत्र के सजोखरी गांव का है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

3 माह पहले हुई थी शादी

डोली और पवन रजक की शादी 15 जून 2024 को हुई थी।

मृतका का नाम डोली (18) पत्नी पवन रजक था। वह सजोखरी गांव की रहने वाली थी। मायका भिंड के आलमपुर गांव में है। मृतका के फूंफा संतोष का कहना है कि “मेरी भतीजी डोली की शादी 15 जून 2024 को पवन रजक के साथ हुई थी। पहले शादी सम्मेलन से करनी थी, मगर ससुराल वाले राजी नहीं हुए।

इस पर गांव से अच्छी शादी की थी। इसमें लगभग 5 लाख रुपए खर्च हुए थे। शादी के बाद से ही डोली को परेशान किया जाने लगा। ससुराल वाले ताने मारने लगे कि दहेज का सारा सामान लोकल कंपनी का लेकन लाई है। इससे डोली डिप्रेशन में रहने लगी।”

कूलर फुंका तो ताने मारे

ये तस्वीर डोली के फूफा संतोष कुमार की है।

फूफा ने आगे बताया कि शादी के एक माह बाद ही दहेज में दिया कूलर फुंक गया। इस पर ससुराल वालों ने खूब प्रताड़ित किया और ताने मारे। कूलर हमें दे गए तो हमने सुधरने के लिए डाल दिया। इसमें कुछ समय लग गया। लगभग 4 दिन पहले ही कूलर ससुराल पहुंचाया था।

शुक्रवार शाम को ससुराल से फोन आया कि डोली की मौत हो गई। ससुराल वाले फांसी लगाने की बात कह रहे हैं। लेकिन ऐसे हालत नहीं मिले। न तो पुलिस को लाश फंदे पर लटकी मिली और न ही हम लोगों को। ससुराल वालों ने डोली की हत्या की और फिर शव को फंदे पर लटकाया है।

दादा ससुर आए तो फंदे पर लटकी थी डोली

झांसी मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी के बाहर मायके पक्ष से समझाइश करते पुलिसकर्मी।

डोली के दादा ससुर रामसिंह का कहना है कि डोली का पति, सास और ससुर आगरा में रहते हैं। डोली घर पर अपने दादा ससुर रामबाबू और दादी सास सावत्री के साथ रहती थी। साथ में चचिया देवर की दो छोटी-छोटी बेटियां रहती थी। शनिवार को सावत्री बकरी लेकर खेत पर गई थी, जबकि रामबाबू बच्चियों को लेकर आधार कार्ड का काम कराने गए थे।

बहू डोली घर पर अकेली थी। शाम को रामबाबू घर आए तो डोली ने दरवाजा नहीं खोला। किसी तरह दरवाजा खोला तो डोली साड़ी से फंदा बनाकर फंखे पर लटकी थी। उसे नीचे उतारकर समथर ले गए। वहां मृत घोषित कर दिया। तब लाश लेकर वापस घर आ गए।

मेरी बेटी को मारा गया, मुझे इंसाफ चाहिए

डोली के पिता नारायणदास रजक का कहना है कि मेरी 5 बेटी और एक बेटा है। 5 बेटियों में डोली चौथे नंबर की थी। हमने डोली की धूमधाम से शादी की थी। मगर उस ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा। पति बेवजह शक करता था, कोई फोन कर तो मोबाइल चेक करता था। बेटी को मारकर फंदे पर लटकाया गया है। मुझे इंसाफ चाहिए।

समथर थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया का कहना है कि डोली ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। आज पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version