लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बनुआ गांव में 30 वर्षीय मधु देवी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। (प्रतीकात्मक)
पलामू जिले में दहेज प्रताड़ना का एक और मामला सामने आया है। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बनुआ गांव में 30 वर्षीय मधु देवी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।
.
मधु देवी की शादी धर्मेन्द्र कुमार मेहता से 2020 में हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद से उनके पति और ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। मधु के साथ मारपीट भी की जाती थी।
पुलिस ने समझाया था दोनों पक्षों को
हाल ही में पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया, लेकिन ससुराल वालों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया।
जहर खाने के बाद मधु को गंभीर हालत में सतबरवा स्थित तुम्बागाड़ा अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सतबरवा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
मृतका के पिता चन्द्रभूषण मेहता ने बताया कि महिला थाने में शिकायत के बावजूद परिवार वालों का व्यवहार नहीं बदला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।