इंटरनेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी ईरा शर्मा।
चरखी दादरी जिले के गांव रानीला निवासी व अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खेल में तेजी से उभरकर भारत का नाम रोशन करने वाली ईरा शर्मा ने एक बार फिर से अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। उसने नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर पूरे दे
.
बैडमिंटन खेल में पूरे प्रदेश की बेटियों का रोल माडल बन चुकी इस प्रतिभावान ने हाल ही में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के दौरान जिस प्रकार से पूरे देश के मान सम्मान को बढ़ाते हुए भारत के लिए सिल्वर मैडल जीता है। इस पर जितना गर्व किया जाए, उतना कम है।
नेपाल में मैडल जीतने के बाद ईरा शर्मा।
भविष्य में और निखरेगा खेल
चरखी दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन प्रधान पंकज जैन, महासचिव लोकेश गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों तथा क्षेत्र के खेल प्रेमियों द्वारा बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी ने उम्मीद जाहिर की है कि आने वाले समय में और तेजी से इस होनहार का खेल निखरेगा तथा यह अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन के सर्वोच्च शिखर को छूकर देश का नाम रोशन करेगी।
कई देशों के खिलाड़ियों ने लिया भाग
एसोसिएशन महासचिव लोकेश गुप्ता ने बताया कि ईरा शर्मा ने हाल ही हुई नेपाल इंटरनेशनल चैलेंज स्पर्धा में रजत पदक जीतकर देश, प्रदेश एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हाल ही में 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चली इंटरनेशनल स्पर्धा में नेपाल, श्रीलंका, थाइलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, अमेरिका एंड अन्य कई देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
ललिनरात चौवान ने दी मात
ईरा ने टूर्नामेंट में श्रीलंका, सिंगापुर, भारत एवं थाईलैंड के प्लेयर्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। टूर्नामेंट के फाइनल में ईरा का मुकाबला वर्ल्ड रैंकिंग में 89 पायदान पर रहने वाली थाईलैंड की प्लेयर ललिनरात चौवान से हुआ, कड़े संघर्ष के बाद 22 -20, 21-12 हार गई। पिछला एक साल ईरा के लिए काफी संघर्ष भरा रहा।
इसके पहले ईरा ने नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ इंटरनेशनल चैलेंज में कास्य पदक जीता था। काफी समय के बाद ईरा का इंटरनेशनल मेडल आया है और उसे उम्मीद है की आने वाले समय में वो काफी अच्छा करेगी।