Homeहरियाणादादरी में आंधी व बिजली चमकने के साथ बूंदाबांदी: तापमान में...

दादरी में आंधी व बिजली चमकने के साथ बूंदाबांदी: तापमान में आई गिरावट, तीन दिन मौसम बना रहेगा परिवर्तनशील – Charkhi dadri News



दादरी जिले में छाए बादल व बिजली चमकते हुए।

चरखी दादरी जिले में मौसम में परिवर्तन हुआ है। जिले में देर रात से आंधी चल रही है व कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई है। जिससे तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी तीन दिनों में मौसम में परिवर्तन बना रहेगा और बारिश की स

.

तापमान में चार डिग्री गिरावट बता दे कि जिले में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही थी और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था। जिससे दिन के समय लोगों को गर्मी के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। बीती रात से मौसम में परिवर्तन हुआ आंधी चलने लगी। वहीं अल सुबह गहरे बादल छाए और बिजली चमकने व गर्जना के साथ बूंदाबांदी हुई है जिससे तापमान करीब 4 डिग्री तक की गिरावट आई है जिससे लोगों को गरमी से राहत मिलेगी। तीन दिनों तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस सप्ताह के अंत में और अगले सप्ताह के शुरुआती दिनों में मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा। आंधी चलने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। बूंदाबांदी ने दी राहत दादरी जिले में आंधी चलने के कारण धूल उड़ रही थी जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी लेकिन अलसुबह बूंदाबांदी होने के बाद मिट्‌टी गीली होने के कारण धूल नहीं उड़ना बंद हो गई जिससे लोगों को काफी राहत मिली। वहीं आगामी तीन दिनों के दौरान मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा और बारिश व आंधी की संभावना जताई गई है जिससे लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version