डीसी च.दादरी मॉक ड्रील को लेकर डीएसपी से बात करते हुए।
सरकार ने चरखी दादरी सहित पूरे प्रदेश में आज ही मॉक ड्रिल करने का निर्णय लिया है। किसी आपात स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों के चलते केवल अभ्यास सुनिश्चित करने के लिए यह किया गया है। मॉक ड्रिल को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सभी जिलों क
.
10 मिनट रहेगा ब्लैकआउट
कॉन्फ्रेंस के बाद उपायुक्त मुनीश शर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देशों पर चरखी दादरी जिले में भी आज ही मॉक ड्रिल की जाएगी। जिसके तहत शाम 7.50 से 8 बजे तक ब्लैकआउट किया जाना है। यह ब्लैकआउट जिला के सभी नागरिकों को स्वयं करना है। उन्होंने बताया कि यह मॉक ड्रिल केवल अभ्यास का हिस्सा है। इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी नागरिक इस मॉक ड्रिल के निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें।