Homeहरियाणादादरी में सुअर फार्म पर टोपीदार बंदूक व बारूद मिला: फार्म...

दादरी में सुअर फार्म पर टोपीदार बंदूक व बारूद मिला: फार्म मालिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा – Charkhi dadri News



पुलिस द्वारा पकड़ा गया अवैध टोपीदार गन रखने का आरोपी।

चरखी दादरी जिले के गांव मिसरी में एक सुअर फार्म से गांव मिसरी में अवैध टोपीदार गन रखने के मामले में सुअर फार्म मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा है।

.

6 अप्रैल को की थी रेड पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बुधवार को बताया कि बीते 6 अप्रैल को पुलिस टीम मिशन आक्रमण ड्युटी बस अड्डा मिसरी मौजुद थी । उसी समय टीम को सूचना मिली थी कि मिसरी निवासी सुनील उर्फ सोनू के खेत में सुअर फार्म बना हुआ है। फार्म मे बने कमरे मे अवैध हथियार रखा हुआ है । सुचना मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल अमित अपनी टीम के साथ खेत मे बने सुअर फार्म पर पहुंचा । जहां पर मिर्च निवासी राजेश हाजिर मिला ।

टोपीदार गन व बारूद बरामद हुआ

राजेश की मौजूदगी मे सुअर फार्म में बने कमरों की तलाशी ली गई जहां एक कमरे से एक टोपीदार गन, बारुद (राग) की डिब्बी व चार गोलियां बरामद हुई । पूछताछ करने पर राजेश ने बताया कि इस गन से वह फार्म व खेतों की रखवाली करता है ।

लाइसेंस नहीं मिला

बरामद टोपीदार गन का लाईसेंस मांगने पर राजेश गन का लाइसेंस पेश नहीं कर सका । पुलिस ने मामला दर्ज कर राजेश वासी मिर्च को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया था । वहीं अब पुलिस ने मिसरी निवासी अब सुअर फार्म मालिक सोनू को हेड कॉन्स्टेबल अनिल थाना बौंद कला ने सुअर फार्म मालिक सोनू निवासी मिसरी को गिरफ्तार किया है । आरोपी सोनू को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version