दानापुर नगर परिषद ने शनिवार को वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया। मुख्य पार्षद शिल्पी कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 328.71 करोड़ रुपए की आय और 328.61 करोड़ रुपए के खर्च का प्रावधान किया गया है। इस तरह बजट में 10.23 लाख रुपए का लाभ अनुमानित है।
.
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि बजट की पहली प्राथमिकता सभी 40 वार्डों में जल जमाव की समस्या को दूर करना है। साथ ही वार्डों में नाला और सड़क निर्माण का काम जल्द शुरू किया जाएगा।
बैठक के दौरान चर्चा करते पार्षद।
वेडिंग जोन और ओल्ड एज होम की सुविधा
नई योजनाओं में सम्राट अशोक भवन, सामुदायिक भवन और बच्चों के लिए रिक्रिएशन सेंटर शामिल हैं। चलंत शौचालय, आश्रय स्थल, वेंडिंग जोन और वृद्धाश्रम भी बनाए जाएंगे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत भी कई कार्य होंगे। प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है। स्लम बस्तियों में रहने वाले गरीब और बेघर लोगों के लिए आवास का निर्माण कराया जाएगा।
बजट बैठक के दौरान कुछ वार्ड पार्षदों ने पिछले वित्तीय वर्ष में विकास कार्यों पर खर्च की गई राशि का ब्योरा मांगा। मुख्य पार्षद ने कहा कि सभी 40 वार्डों के चौमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से बजट पारित किया गया है।