Homeबिहारदानापुर में कारोबारी पर हमला, 3 राउंड फायरिंग: 8 बदमाशों ने...

दानापुर में कारोबारी पर हमला, 3 राउंड फायरिंग: 8 बदमाशों ने कार को घेरा, रॉड से शीशा तोड़ा; विरोध करने पर गोलीबारी करते हुए भागे – Patna News


कार को बदमाशों ने क्षतिग्रस्त किया।

दानापुर के मनेर थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक कारोबारी पर बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना रविवार की रात उसरी छितनांवा रोड पर हुई है। कारोबारी निशांत कुमार के हाथ में गोली लगी है। निशांत आटा और चोकर के थोक व्यापारी हैं।

.

वे नौबतपुर और शिवाला इलाके से रुपयों की वसूली करके लौट रहे थे। कार में उनके साथ दो अन्य लोग भी थे। महुअरी बगीचा के आगे छितनावां रोड पर चार-पांच बाइक पर सवार 8-9 बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया।

कार के शीशे को तोड़ा

बदमाशों ने पहले कार के शीशे को लोहे की रॉड से तोड़ा। फिर हथियार दिखाकर निशांत से रुपयों का बैग छीनने की कोशिश की। कार में सवार लोगों ने विरोध किया। शोर मचाने लगे। इससे आसपास के लोगों के आने की आहट पाकर बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

3 राउंड फायरिंग हुई

बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की। एक गोली निशांत के हाथ को छूती हुई निकल गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल निशांत को सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात की सूचना कार ड्राइवर विनय ने निशांत के चाचा सूरज कुमार को दी है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। हालांकि, लूटपाट की कोशिश नाकाम रही। रुपयों से भरा बैग बदमाशों के हाथ नहीं लगा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version