दानापुर में अपराधियों ने चाकू से गोदकर एक महिला की हत्या कर दी। शाहपुर मिडिल स्कूल के पास बगीचे में खून से लथपथ शव मिला है। डेड बॉडी पर चाकू के निशान मिले हैं। मृतका गुड़िया देवी(35) दूसरों के घरों में साफ-सफाई का काम करती थी।
.
पति धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुड़िया बुधवार को घर के पास ही दिवाकर सिंह के यहां काम करने गई थी। दिवाकर सिंह के मोबाइल पर किसी का फोन आया था कि डिफेंस कॉलोनी में आर्मी डॉक्टर के यहां काम करना है। उसे भेज दीजिए। जिसके बाद मेरी पत्नी उसी का मोबाइल लेकर वहां से शाम करीब 6:30 बजे निकली थी। इसके बाद उससे संपर्क नहीं हुआ।
मृतका गुड़िया देवी की फाइल फोटो
जिस नंबर से कॉल आया था, वह रात से ही बंद है। हमलोगों ने रातभर गुड़िया को बहुत खोजा, लेकिन कहीं उसका कुछ पता नहीं चला। सुबह गांव के लोगों से बगीचे में शव होने की सूचना मिली।
घटनास्थल से मोबाइल बरामद
मामले की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से मोबाइल मिला है। जांच के लिए डॉग स्क्वायड और FSL टीम को बुलाया गया है। एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। छानबीन की जा रही है।
जांच के लिए मौके पर पहुंचे एएसपी भानु प्रताप सिंह।