पंजीयन विभाग ने ई-रजिस्ट्री पोर्टल संपदा 1.0 एक अप्रैल से बंद कर दिया है। अब संपत्तियों की रजिस्ट्री समेत अन्य डॉक्युमेंट रजिस्टेशन का पूरा काम संपदा 2.0 पोर्टल पर होगा। पंजीयन विभाग ने 4 सर्वर और बढ़ाकर 7 कर दिए हैं ताकि पोर्टल अटके नहीं। अभी तीन सर
.
दरअसल, बीते छह महीने से रजिस्ट्री का काम दोनों पोर्टल संपदा 1.0 और संपदा 2.0 पर एक साथ किया जा रहा था। इस दौरान करीब 55 प्रतिशत काम संपदा 1.0 पर हो रहा था। यानी संपदा 2.0 पर आधा से भी कम लोड था, बावजूद इसके संपदा 2.0 का सर्वर आए दिन डाउन हो जाता था।
अब संपदा 1.0 बंद हो गया है और 2 अप्रैल से सारा काम संपदा 2.0 पर होना है। इस दौरान सर्वर डाउन होने की शिकायतें नहीं आए इसी को ध्यान में रखते हुए सर्वर की संख्या में इजाफा किया गया है।
बुधवार से रजिस्ट्री समेत अन्य दस्तावेज पोर्टल संपदा 2.0 पर ही किए जाएंगे। इससे पहले मंगलवार को नई कलेक्टर गाइडलाइन को सॉफ्टवेयर पर अपलोड करने का काम पूरा कर लिया गया है। ऐसे में अब नई व्यवस्था में ही काम किया जाएगा। इसका फायदा रजिस्ट्री कार्यालयों काम करने वाले सब रजिस्ट्रार समेत अन्य स्टाफ को होगा। वर्तमान में इनको दो-दो सिस्टम पर काम करना होता था। अब एक ही सिस्टम के माध्यम से काम किया जाएगा।
चार जोन में बांटा गया पूरा प्रदेश सर्वर के लिहाज से पूरे प्रदेश को चार हिस्सों भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में बाटा गया है। प्रत्येक जोन के लिए एक सर्वर निर्धारित किया गया है। जबकि, तीन सर्वर बतौर स्टैंडबाय काम करते रहेंगे। ऐसे में जिस भी जोन के ई-पंजीयन कार्यालयों में काम ज्यादा होने पर जब सर्वर का लोड बढ़ेगा, इन सर्वर से उन कार्यालयों को सपोर्ट मिलेगा। ऐसे में बार-बार सर्वर डाउन होने की समस्या से निजात मिल जाएगी।