Homeविदेशदावा- बशर अल असद को जहर देकर मारने की कोशिश: इलाज...

दावा- बशर अल असद को जहर देकर मारने की कोशिश: इलाज के बाद बची जान, अपराधी का पता लगा रहे रूसी अधिकारी


मॉस्को18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बशर अल-असद 8 दिसंबर को सीरिया से भागकर रूस चले गए थे। - Dainik Bhaskar

बशर अल-असद 8 दिसंबर को सीरिया से भागकर रूस चले गए थे।

रूस में रह रहे सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद को जान से मारने की कोशिश की गई है। ब्रिटिश अखबार द सन के मुताबिक 59 साल के असद रविवार को गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। उन्हें बहुत ज्यादा खांसी और सांस लेने में तकलीफ की समस्या हो रही थी। इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की।

टेस्ट के बाद उनके शरीर में जहर के मौजूदगी की पुष्टि हुई। रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को उनकी हालत में सुधार हुआ और अब वे बेहतर हालत में हैं।

इस बीच रूसी अधिकारी जहर देने में शामिल अपराधी का पता लगाने में जुट गए हैं। हालांकि इस घटना को लेकर रूसी अधिकारियों की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बशर अल असद पिछले महीने सीरिया में तख्तापलट के बाद से अपने परिवार के साथ मॉस्को में हैं। रूस ने असद परिवार को राजनीतिक शरण दिया है और एक अपार्टमेंट में उनके रहने की व्यवस्था की गई है।

रूस के पूर्व जासूस ने खुलासा किया रूस के एक पूर्व जासूस की ओर से चलाए जा रहे ऑनलाइन अकाउंट जनरल SVR ने सबसे पहले दावा किया था कि बशर अल असद बीमार हो गए हैं। हालांकि असद को जहर किसने दिया है, अब तक इसका खुलासा नहीं हो सका है।

रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव समेत रूसी अधिकारियों को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद से यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि असद किस तरह से जहर के संपर्क में आए।

दावा- पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति की पत्नी को ब्लड कैंसर

पिछले महीने यह जानकारी सामने आई थी कि उनकी पत्नी अस्मा ब्रिटेन लौटना चाहती हैं लेकिन पासपोर्ट की वैलिडिटी खत्म होने के वजह से वह लंदन वापस नहीं लौट पाएंगी। अस्मा का जन्म 1975 में लंदन में सीरियाई माता-पिता के यहां हुआ था। उनके पास ब्रिटेन और सीरिया की दोहरी नागरिकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्मा अल-असद गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। अस्मा को ब्लड कैंसर यानी ल्यूकेमिया है। डॉक्टरों ने उनके बचने की संभावना सिर्फ 50% बताई है। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि वे मॉस्को में अपना इलाज करा रही हैं।

ब्रिटिश मूल की अस्मा अल-असद को 2019 में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। इलाज के बाद उन्होंने खुद को कैंसर मुक्त घोषित किया था। फिलहाल, उन्हें आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। अस्मा ने दिसंबर 2000 में असद से शादी की थी। अस्मा और असद के तीन बच्चे हैं, जिनके नाम हाफिज, जीन और करीम हैं।

कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि असद ने 8 दिसंबर को देश छोड़ने से पहले 270 किलो सोना और 2 बिलियन डॉलर (17 हजार करोड़ रुपए) मॉस्को भेज दिए थे

बशर और अस्मा के तलाक की अटकलें

रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्मा अल-असद खुश नहीं हैं और उन्होंने अपने बच्चों के साथ लंदन में बसने की इच्छा जताई है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्होंने बशर अल-असद से तलाक के लिए भी अर्जी दी है। साथ ही, रूस छोड़ने के लिए विशेष अनुमति मांगी है। यह मामला फिलहाल रूसी अधिकारियों के पास लंबित है। हालांकि, क्रेमलिन ने इन दावों को खारिज किया है। पूरी खबर पढ़ें…

…………………………………………

बसर अल असद से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

सीरिया में तख्तापलट के बाद पहली बार बोले असद: मैंने अपने लोगों को धोखा नहीं दिया, लड़ना चाहता था, मजबूरी में देश छोड़ना पड़ा

सीरिया में सुन्नी विद्रोहियों ने 8 दिसंबर को राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया। इससे ठीक पहले राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस भाग गए। इस घटना के बाद से पहली बार उनका बयान आया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति की पत्नी ने तलाक की अर्जी दी:दावा- उनके साथ रूस में खुश नहीं; असद 8 दिसंबर से मॉस्को में

सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद की पत्नी अस्मा अल असद ने तलाक के लिए अर्जी दी। इजराइली अखबार यरुशलम पोस्ट के मुताबिक, सीरिया की सत्ता से बाहर हो चुके असद की पत्नी अस्मा रूस में रहकर खुश नहीं हैं। वह ब्रिटेन जाने का प्लान बना रही हैं। अस्मा ने रूसी अदालत में देश छोड़ने के लिए आवेदन भी किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version