Homeविदेशदावा- मस्क ने इटैलियन पत्रकार को ईरानी जेल से छुड़ाया: कानून...

दावा- मस्क ने इटैलियन पत्रकार को ईरानी जेल से छुड़ाया: कानून तोड़ने के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी; इटली ने भी ईरान के कैदी को छोड़ा


रोम8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इटली और ईरान की डील में मस्क की डायरेक्ट भागीदारी की डिटेल सामने नहीं आई है। फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

इटली और ईरान की डील में मस्क की डायरेक्ट भागीदारी की डिटेल सामने नहीं आई है। फाइल फोटो

ईरान ने पिछले साल दिसंबर में इटली की पत्रकार सेसिलिया साला को देश का कानून तोड़ने के आरोप में हिरासत में ले लिया था। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क की मदद से सेसिलिया को ईरानी जेल से आजादी मिल पाई है।

सेसिलिया की आजादी के बदले इटली ने ईरानी इंजीनियर मोहम्मद अबेदिनी नजफाबादी को रिहा किया। अबेदिनी पर ईरान समर्थित विद्रोही संगठनों को ड्रोन टेक्नोलॉजी देने के आरोप है।

रिपोर्ट के मुताबिक सेसिलिया साला का गिरफ्तार के बाद उनके बॉयफ्रेंड डेनियल रेनेरी ने मदद के लिए इलॉन मस्क से कान्टेक्ट किया। इसके बाद मस्क दोनों देशों मध्यस्थ को रोल निभाया और कैदियों के अदला बदली की डील तय की। हालांकि अभी तक इस डील में मस्क की डायरेक्ट भागीदारी की डिटेल सामने नहीं आई है।

सेसिलिया साला पिछले साल ईरान ने कानून तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

इटली ने पत्रकार की रिहाई के 4 दिन बाद ईरानी कैदी को छोड़ा

19 दिसंबर 2024 के हिरासत में ली गई सेसिलिया 8 जनवरी 2024 को इटली लौट आईं। साला की रिहाई के बाद इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मिलोनी ने X पर लिखा-

मैं उन सभी का आभार जताना चाहती हूं, जिन्होंने सेसिलिया की वापसी को मुमकिन बनाने में योगदान दिया।

इटैलियन पत्रकार की रिहाई के 4 चार दिन बाद ईरानी इंजीनियर को रिहा कर दिया गया। ईरानी अधिकारियों के मुताबिक इटली और ईरान के बीच आपसी सहयोग की वजह से यह डील पूरी हो पाई।

दावा- मस्क पहले भी कर चुके हैं ईरान से बात

डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद दुनिया भर की डिप्लोमेसी में इलॉन मस्क का कद तेजी से बढ़ा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मस्क पहले भी बैकडोर के जरिए ईरान से बातचीत कर चुके हैं। 2023 में उन्होंने कथित तौर पर संयुक्त राष्ट्र में ईरानी डिप्लोमेट से सीक्रेट मीटिंग की थी।

हालांकि बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन के एक अधिकारी का कहना है कि इस मामले में अमेरिकी सरकार से कोई सलाह नहीं ली गई और न ही बंधकों की रिहाई से पहले कोई जानकारी दी है। वहीं नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि शुरू से लेकर आखिर इस डील का हर फैसला सिर्फ इटली ने लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मस्क ने 2023 में UN में ईरान के डिप्लोमैट से सीक्रेट मीटिंग की थी।

ट्रम्प सरकार में मिली है गवर्नमेंट एफिशिएंसी की जिम्मेदारी बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर शपथ ग्रहण करेंगे। मस्क ट्रम्प सरकार में विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) ही जिम्मेदारी संभालेंगे। यह डिपार्टमेंट देश नौकरशाही को सीमित करने, फिजूलखर्ची में कटौती करने, गैरजरूरी नियमों को खत्म करने के साथ सरकार को बाहर से सलाह देगा।

————————————

यह खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प ने मस्क और रामास्वामी को सरकार में शामिल किया:सरकार को सलाह देने वाला नया डिपार्टमेंट संभालेंगे, फॉक्स टीवी एंकर हेगसेथ रक्षा मंत्री बनेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रम्प सरकार चलाने के लिए अपनी टीम का गठन करने में जुटे हैं। कुछ पदों पर नियुक्तियों के बाद उन्होंने टेस्ला चीफ इलॉन मस्क और भारतवंशी उद्योगपति विवेक रामास्वामी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version