दिसंबर के आखिरी सप्ताह और जनवरी 2025 के आगमन पर दिगंबर जैन महिला बीएचईएल शाखा के सदस्यों ने मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को किया। कार्यक्रम शाखा की सदस्य स्नेहलता जैन के घर आयोजित किया गया। इस मौके पर नए शाखा सदस्यों को परिषद की सदस्यता ग्रहण कराई गई।
.
समारोह की शुरुआत णमोकार मंत्र से हुई, जिसके बाद भक्तामर स्त्रोत का पाठ हुआ। इस अवसर पर धार्मिक प्रश्न पूछकर सभी ने ज्ञानवर्धन किया और साथ ही मजेदार गेम हाउजी और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।
प्रांतीय उपाध्यक्ष वंदना सिंघई ने बताया कि सुषमा पांड्या, अनीता, नीतू, ज्योति , कामिनी से मिलकर खुशी हुई और सभी ने समाज सुधार के कार्यों के लिए नए वर्ष में संकल्प लिया। इस मौके पर हीरामणी, सुलेखा पांड्या, अनीता, चित्रा बोडके सहित कुल 25 सदस्य मौजूद रहे।