नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आग में कई स्टॉल जलकर राख हो गए हैं। इस दौरान हाट के ऊपर धुएं के बादल देखे गए।
दिल्ली के किदवई नगर इलाके में बने दिल्ली हाट मार्केट बुधवार शाम भीषण आग लग गई है। रात 8.55 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना मिली, जिसके बाद 13 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन करीब 25 से 30 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।
यह मार्केट भारत के ग्रामीण बाजारों से प्रेरित है और इसमें देश भर के हस्तशिल्प के स्टॉल हैं। दिल्ली हाट एक लोकप्रिय आर्ट और क्राफ्ट मार्ट है और इसमें एक फूड प्लाजा भी है।
अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग राज्यों के स्टॉल में आग लग गई है। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
हालांकि दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने X पर एक पोस्ट में बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। वे खुद कुछ देर में घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं।