नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
16 जनवरी की रात दिल्ली AIIMS के बाहर मौजूद मरीजों और उनके परिजनों से राहुल गांधी ने मुलाकात की थी।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लेटर लिखा। इसमें दिल्ली AIIMS में इलाज कराने आए मरीजों और उनके तीमारदारों (अटेंडरों) की स्थिति के बारे में बताया। राहुल ने 18 जनवरी को ऐसा ही लेटर दिल्ली की CM आतिशी को भी लिखा था।
राहुल ने लिखा- मैं आपको ये लेटर दिल्ली AIIMS के बाहर की चिंताजनक स्थिति पर लिख रहा हूं। कड़ाके की ठंड में सैकड़ों मरीज और उनके परिजन बाहर फुटपाथ पर बैठे रहते हैं। उनके पास पलते कंबल हैं। पीने के पानी और शौचालय की सुविधा नहीं है।
दरअसल, राहुल गांधी 16 जनवरी की रात AIIMS के बाहर बैठे मरीजों और उनके परिजनों से मिले थे। राहुल ने सभी से पूछा था कि उनको किन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राहुल ने इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो भी X पर शेयर कीं थीं।
उन्होंने लिखा था- बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी, और सरकारी असंवेदनशीलता- आज AIIMS के बाहर उन मरीजों और उनके परिवारों से मिला, जो दूर-दराज से इलाज की आस में आए हैं।
राहुल ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। जिसमें कई मरीज जमीन पर लेटे नजर आए थे।
राहुल ने X पोस्ट में लिखा-
देशभर से दिल्ली AIIMS आने वाले मरीजों और उनके परिवारों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली CM और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है। पिछले दिनों मैंने देखा कि ठिठुरती ठंड में ये मेट्रो स्टेशन के नीचे सोने को मजबूर हैं। जहां न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न शौचालय की। आसपास कूड़े-कचरे का भी ढेर लगा रहता है। इतनी बड़ी संख्या में मरीजों का दिल्ली AIIMS आना यह भी दिखाता है कि लोग जहां रहते हैं, वहां उन्हें सस्ती और अच्छी क्वालिटी की स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे पत्र का संज्ञान लेते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस मानवीय संकट को हल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगे। साथ ही आशा है कि केंद्र सरकार आगामी बजट में पब्लिक हेल्थकेयर सिस्टम को मज़बूत करने के लिए ठोस पहल करेगी और उसके लिए जरूरी संसाधनों को बढ़ाएगी।
राहुल के नड्डा-आतिशी को लिखे लेटर की 8 बड़ी बातें…
- AIIMS दिल्ली के बाहर सैकड़ों मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों के पास पीने का पानी, शौचालय की सुविधा नहीं है। कड़ाके की ठंड में उनके पास पतले-पतले कंबल हैं। आस-पास बहुत गंदगी है। वे मेट्रो और फुटपाथ पर बैठकर रात-दिन काट रहे हैं।
- देशभर से मरीज AIIMS दिल्ली आता है। पैसा खर्च करता है। देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थान AIIMS में इलाज के लिए महीनों इंतजार करते हैं। किसी को भी ऐसी परेशानी नहीं चाहिए। आप भी ऐसा ही मानते होंगे। खासकर जब वो पहले से ही गंभीर परेशानी से जूझ रहा हो।
- AIIMS दिल्ली में बेहतरीन और सस्ता इलाज मिलता है। यहां मौजूद मरीजों और उनके परिवारों की स्थिति से पता चलता है कि स्वास्थ्य सेवा आज भी करोड़ों भारतीयों की पहुंच से बाहर है। जनप्रतिनिधियों के तौर पर हम सभी को इन मुद्दों को हल करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।
- AIIMS दिल्ली की स्थिति को जल्द से जल्द सुधारा जाए। भारत सरकार को AIIMS मैनेजमेंट, दिल्ली सरकार और धर्मार्थ संगठनों के साथ मिलकर काम करना चाहिए। जिससे मरीजों और उनके परिवारों को हीटिंग, बिस्तर, पानी और शेल्टर दिया जा सके।
- इलाज मिलने के सभी फेज में वेटिंग पीरियड कम करने, मरीजों को वेटिंग पीरियड की जानकारी देने से इलाज मिलने में लगने वाले समय की जानकारी देने से मरीजों को फायदा होगा।
- AIIMS दिल्ली पर मरीजों का ज्यादा लोड है। क्योंकि करोड़ों लोगों को उनके रहने की जगह पर सस्ती और हाई क्वालिटी हेल्थ सर्विस नहीं मिल रही है।
- देश भर में नए AIIMS सुविधाएं जल्द से जल्द चालू किए जाना चाहिए। राज्य सरकारों के साथ पार्टनरशिप में सभी स्टेज पर पब्लिक हेल्थकेयर सर्विस के बेस को मजबूत करना चाहिए।
- आयुष्मान भारत जैसी केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा योजनाओं की मॉनिटरिंग करना चाहिए। जिससे मरीजों के जेब से होने वाले खर्च को जितना हो सके कम किया जा सके। तेजी से बढ़ती प्राइवेट हेल्थ सर्विस की जांच होनी चाहिए।
राहुल गांधी के मरीजों संग मुलाकात की 4 तस्वीरें…
दिल्ली AIIMS के बाहर बैठे मरीजों और उनके परिजनों ने राहुल गांधी अपनी परेशानी बताई।
राहुल ने मरीजों से उनका हाल-चाल पूछा और उनकी समस्याएं सुनीं।
राहुल ने मरीजों के पास जाकर उनकी सेहत को लेकर जानकारी ली।
राहुल गांधी ने मरीजों की इस हालत का जिम्मेदार केंद्र और आप सरकार को बताया।
14 जनवरी को नाले का वीडियो शेयर किया था
14 जनवरी को राहुल गांधी ने दिल्ली का दौरा करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इसमें गंदगी दिखाते हुए केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा था कि ये है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली।
इससे एक दिन पहले सीलमपुर में कांग्रेस के चुनावी प्रचार में राहुल ने कहा था कि नरेंद्र मोदी और केजरीवाल एक जैसे हैं। दोनों अडाणी मुद्दे पर बात नहीं करते और न ही जातिगत जनगणना पर बात करने को तैयार हैं। राहुल ने कहा था कि केजरीवाल भी PM मोदी की तरह झूठ बोलते हैं। पूरी खबर पढ़ें…
……………………………………
राहुल गांधी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
शाह पर टिप्पणी मामला- राहुल पर केस नहीं चलेगा: सुप्रीम कोर्ट की रोक; नेता प्रतिपक्ष 2019 में बोले थे-BJP में हत्यारा अध्यक्ष बन सकता है
सुप्रीम कोर्ट ने 20 जनवरी को राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाई। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने झारखंड सरकार और भाजपा नेता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। पूरी खबर पढ़ें…