नयासराय स्थित अभिदर्श कॉम्प्लेक्स की एक एक्वेरियम दुकान पर रविवार शाम करीब 5 बजे हमला हुआ। दुकान मालिक वसीम कमाल ने विधानसभा थाना में हमला करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। वसीम के अनुसार, पहले सनाउल्लाह अहमद नामक व्यक्ति दुकान पर आया। उस
.
वसीम के अनुसार, हमले के बाद सभी आरोपी रिंग रोड स्थित उनके ऑटोमोबाइल दुकान पर पहुंचे। उन्होंने दुकान में घुसकर लाठी, डंडा, ईंट और पत्थर से गाड़ियों पर हमला किया। इसमें कई वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा। करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हमले में स्टाफ मोहम्मद सफील अंसारी को भी पीटा गया। उसकी जेब से 1000 रुपए और कैश काउंटर से 8000 रुपए निकाल लिए गए। वो किसी तरह जान बचाकर भागा। सोमवार को घटना की सूचना विधानसभा थाना को दी गई। इसके बाद वसीम जब अपने शॉप का ताला खुलवाने सनाउल्लाह के घर गया, तो उसकी प|ी ने वसीम की कार की चाबी छीन ली।