Homeछत्तीसगढदुष्कर्म के बाद नाबालिग ने बच्ची को दिया जन्म: जशपुर में...

दुष्कर्म के बाद नाबालिग ने बच्ची को दिया जन्म: जशपुर में डर से नवजात को झाड़ियों में फेंका, मौत;थाने में शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार – Chhattisgarh News


नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नाबालिग से तीन साल तक दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, आरोपी के यौन शोषण से नाबालिग गर्भवती हो गई और उसने सात महीने के बच्चे को जन्म दिया। डर से उसने बच्चे को झाड़ियों में फेंक दिया था।

.

बगीचा थाना क्षेत्र में 31 मार्च को वो नवजात बच्ची झाड़ियों में मिली थी। राहगीरों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी।

बगीचा थाना क्षेत्र में 31 मार्च को राजपुरी नदी किनारे राहगीरों को झाड़ियों से एक नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस को खून से लथपथ एक मासूम बच्ची मिली, जिसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

हालत गंभीर होने पर उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई।

नाबालिग ने खुद थाने जाकर घटना का खुलासा किया

जांच कर रही पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब एक नाबालिग लड़की खुद थाने पहुंची और पूरी घटना का खुलासा किया।

उसने बताया कि डुमरटोली निवासी 26 वर्षीय रितेश तिग्गा पिछले तीन साल से उसका यौन शोषण कर रहा था। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। उसने सात माह की बच्ची को जन्म देकर डर की वजह से झाड़ियों में फेंक दिया।

आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

बगीजा थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि नाबालिग ने स्वयं थाने आकर शिकायत दर्ज कराई कि रितेश तिग्गा उसका तीन साल से यौन शोषण कर रहा था। 31 मार्च को उसने बच्ची को जन्म देकर झाड़ियों में फेंक दिया।

आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

………………………………………….

क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

रायगढ़ में नाबालिग से 3 युवकों ने किया दुष्कर्म:प्रेग्नेंट हुई तो छोड़ दिया, अलग-अलग समय पर रेप, काउंसलिंग से हुआ मामले का खुलासा,FIR दर्ज

महिला थाना में दुष्कर्म के 3 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक नाबालिग का 3 युवकों ने अलग-अलग समय पर दुष्कर्म किया। जब नाबालिग गर्भवती हो गई, तो युवक ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। इस मामले में बाल कल्याण समिति ने काउंसिलिंग किया, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद महिला थाना में तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version