Homeराज्य-शहरदेरी से होगा मनाली विंटर कार्निवल का शुभारंभ: मौसम खराब, CM...

देरी से होगा मनाली विंटर कार्निवल का शुभारंभ: मौसम खराब, CM सुक्खू हेलिकॉप्टर ने नहीं भरी उड़ान, 300 महिला मंडल कर रहे इंतजार – Manali News


मनाली में कुल्लवी नाटी नृत्य प्रस्तुत करती महिलाएं।

हिमाचल प्रदेश के मनाली में विंटर कार्निवल का आगाज खराब मौसम के कारण प्रभावित हुआ। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हेलिकॉप्टर 12 बजे तक कांगड़ा से उड़ान नहीं भर पाया, जिससे कार्यक्रम में देरी हुई।

.

सुबह 9 बजे पहुंचना था हिडिंबा मंदिर

कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री को सुबह 9 बजे हिडिंबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सर्किट हाउस मनाली से झांकियों को हरी झंडी दिखाकर कार्निवल का शुभारंभ करना था। मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने हिडिंबा मंदिर में पूजा-अर्चना की। सर्किट हाउस में लगभग 300 महिला मंडलों की सदस्याएं पारंपरिक कुल्लवी वेशभूषा में मुख्यमंत्री का इंतजार कर रही हैं।

हिडिंबा मंदिर में सीएम के आने का इंतजार करते लोग।

विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

इंतजार के दौरान महिलाएं कुल्लवी नाटी नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को सजीव बनाए हुए हैं। पूरा प्रशासनिक अमला और स्थानीय लोग भी सुबह से सर्किट हाउस में मौजूद हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री को शनिवार शाम को ही मनाली पहुंचना था, लेकिन मौसम की प्रतिकूलता के कारण यह संभव नहीं हो पाया। दोपहर तक इंतजार जारी रहा। मुख्यमंत्री के आगमन पर करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी प्रस्तावित है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version