चैत्र नवरात्रि कल से शुरू हो रही है। इसे लेकर माता टेकरी पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। टेकरी के रपट मार्ग पर कालीन बिछाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को प
.
कलेक्टर ने टेकरी का दौरा कर दिए आवश्यक निर्देश
कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने माता टेकरी का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, ताकि श्रद्धालुओं को गर्मी के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।
सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
टेकरी परिसर में अनाउंसमेंट सिस्टम और खोया-पाया काउंटर की व्यवस्था की जाएगी। ऑनलाइन दान के लिए अतिरिक्त क्यूआर कोड के फ्लेक्स लगाए जाएंगे। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कलेक्टर के निर्देश पर टेकरी परिसर में भिक्षुओं के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। रोप-वे की ट्रायल के बाद ही दर्शनार्थियों को एंट्री दी जाएगी। सभी विभागों के कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे। उनकी उपस्थिति रोजाना दर्ज की जाएगी।
श्रद्धालुओं और ड्यूटी कर्मचारियों की सुविधा के लिए पूरे परिसर में टेंट, कार्पेट, टेबल और कुर्सियों की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।