Homeदेशदेश के 27 एयरपोर्ट्स 9 मई तक बंद: आज 430 फ्लाइट्स...

देश के 27 एयरपोर्ट्स 9 मई तक बंद: आज 430 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं; एयर इंडिया जवानों को टिकट कैंसिल पर फुल रिफंड देगी


  • Hindi News
  • National
  • India Border Airport Shut Down Update; Kashmir Amritsar Jodhpur | Paksitan Operation Sindoor

श्रीनगर/जयपुर/अमृतसर/अहमदाबाद2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देशभर में आज गुरुवार को करीब 430 फ्लाइट्स कैंसिल हुई है।

पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद बने तनाव के बीच केंद्र सरकार ने नॉर्थ, वेस्ट और सेंट्रल इंडिया राज्यों के 27 एयरपोर्ट्स को 9 मई तक बंद कर दिया है। इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, लद्दाख और चंडीगढ़ शामिल हैं।

बडे़ एयरपोर्ट्स में श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर शामिल हैं। यह एयरपोर्ट्स पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं। एमपी के ग्वालियर और यूपी के हिंडन एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया है।

एअर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, आकासा एयर और कुछ विदेशी एयरलाइंस ने गुरुवार को करीब 430 फ्लाइट्स को कैंसिल किया है। ये देश की कुल दैनिक उड़ानों का लगभग 3% हिस्सा है।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।

एयर इंडिया की डिफेंस पर्सन के लिए फुल रिफंड की घोषणा एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सशस्त्र बलों से जुड़े लोगों के लिए टिकट कैंसिल पर फुल रिफंड और रिशेड्यूलिंग पर छूट देने की घोषणा की है।

एयर इंडिया ने कहा-

मौजूदा हालात को देखते हुए जिन डिफेंस कर्मियों ने 31 मई 2025 तक की यात्रा के लिए एयर इंडिया या एयर इंडिया एक्सप्रेस की टिकट बुक की है, उन्हें फुल रिफंड दिया जाएगा। वहीं, 30 जून 2025 तक एक बार फ्री रीशेड्यूलिंग की सुविधा मिलेगी।

एयर इंडिया का ‘X’ पोस्ट।

दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी में कहा- यात्री फ्लाइट का स्टेट्स चेक करने के बाद ही एयरपोर्ट के लिए निकले। टर्मिनल और सभी 4 रनवे पर ऑपरेशन सामान्य रूप से जारी हैं। हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण कुछ उड़ानों पर असर पड़ा है।

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर बुधवार को मॉक ड्रिल की गई।

फ्लाइट ऑपरेशन से जुड़ी 4 जरूरी इन्फॉर्मेशन…

  • एअर इंडिया ने 9 शहरों के लिए लिए सभी उड़ानें 10 मई की सुबह 05:29 बजे तक रद्द कीं। ये शहर हैं- जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट।
  • इंडिगो ने 11 शहरों की सभी फ्लाइट्स 10 मई की सुबह 05:29 बजे तक रद्द कीं। ये शहर हैं- जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट।
  • स्पाइसजेट ने 6 शहरों की सभी उड़ानें 7 मई तक रद्द कीं। ये शहर हैं- लेह, श्रीनगर, जम्मू, कांगड़ा (हिमाचल), कांडला (गुजरात) और अमृतसर।
  • 10 मई तक इंडिगो की 165 डोमेस्टिक फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। एयरलाइंस हर दिन करीब 2200 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। दिल्ली एयरपोर्ट पर अलग-अलग एयरलाइंस की 20 फ्लाइट्स कैंसिल हुई है।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version