आगरा के छत्ता थाना अंतर्गत फ्रीगंज में पथराव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दो पक्षों में मारपीट के बाद पथराव हुआ था। वीडियो के आधार पर पुलिस पथराव करने वालों की तलाश कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो 3-4 दिन पुराना बताया जा रहा है।
.
रात के समय पथराव करते युवकों का वीडियो हुआ वायरल।
वायरल वीडियो में कुछ युवक एक मकान के पीछे से निकलकर आते हैं और दूसरी ओर जमकर पत्थर फेंकते हैं। पीछे कुछ अन्य पुरुष खड़े दिखाई दे रहे हैं। इनके बीच में एक महिला भी खड़ी है। लगभग 1.03 मिनट के इस वीडियो में युवक लगातार पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो किसी ने खिड़की से वीडियो बनाया है।
वायरल वीडियो के अनुसार एक मकान के पीछे से निकल आए थे पत्थर फेंकने वाले युवक।
बताया जा रहा है कि किसी मामले को लेकर फ्रीगंज में दो पक्षों में विवाद हो गया था। पहले तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। काफी देर बाद एक पक्ष पीछे हट गया। इसी बीच दूसरे पक्ष के कुछ लोग और आ गए। उन्होंने पथराव शुरू कर दिया।
पुलिस कर रही छानबीन इंसपेक्टर छत्ता के अनुसार, मामला 3-4 दिन पुराना है। फ्रीगंज में कुछ युवकों ने पथराव किया था। पुलिस वीडियो के आधार पर उनकी तलाश कर रही है। जिस जगह पथराव हुआ, वहां दो थानाें का क्षेत्र लगता है। छत्ता और हरीपर्वत थाना क्षेत्र का घटनास्थल है।