धनबाद, 1 अप्रैल 2025: मंगलवार को झामुमो धनबाद महानगर संयोजक मन्टु कुमार चौहान के नेतृत्व में कतरास नगर कमिटी के गठन और पुनर्गठन के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरीय नेता राजेंद्र प्रसाद राजा और जिला संयोजक मंडली सदस्य मनोज रवानी की उपस्थिति रही। कतरास नगर के वार्ड 1 से वार्ड 8 तक के पदाधिकारी और पूर्व पदाधिकारी ने विभिन्न पदों के लिए दावेदारी की, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 4, उपाध्यक्ष पद के लिए 1, सचिव पद के लिए 2 और मीडिया प्रभारी के लिए 1 दावेदार ने दावा पेश किया। बैठक में झामुमो के अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित थे।
