धनबाद: सोमवार, 9 सितंबर 2024 को झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन गिरिडीह के गाण्डेय प्रखंड के ताराटांड मैदान में आयोजित “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा” कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे धनबाद जिले को 201 करोड़ 63 लाख 69 हजार रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे।
मुख्यमंत्री 101 करोड़ 26 लाख 89 हजार रुपये की 100 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 100 करोड़ 36 लाख 80 हजार रुपये की 60 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उद्घाटन होने वाली योजनाओं में ग्रामीण विकास की 40, भवन निर्माण की 25, लघु सिंचाई की 22, नगर निगम की 4, चिरकुंडा नगर परिषद की 3, और पथ निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल (यांत्रिक) एवं जिला परिषद की 2-2 योजनाएँ शामिल हैं।
शिलान्यास के अंतर्गत, ग्रामीण कार्य विभाग की 27, जिला परिषद की 19, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल (यांत्रिक) की 8, ग्रामीण विकास विभाग की 3, पथ निर्माण विभाग की 2, और पीएचईडी 2 की 1 योजना का निर्माण होगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विभिन्न लाभकारी योजनाओं जैसे झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन, बिरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, हरा राशन कार्ड आदि के लिए धनबाद जिले के लाभुकों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान करेंगे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री का उद्देश्य राज्य के समग्र विकास को प्रोत्साहित करना और जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करना है, जिससे हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।