धनबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई। सरायढेला थाना क्षेत्र के बगूला बस्ती निवासी राहुल गोप बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान 8 लेन रोड पर सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में राहुल की मौ
.
मृतक के चाचा रमेश गोप के अनुसार, ट्रैक्टर चला रहा चालक महज 13-14 साल का था। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और ट्रैक्टर मालिक को मौके पर बुलाने की मांग की।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में गोविंदपुर सीओ भी वहां आए। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की और आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया और 8 लेन सड़क पर यातायात सामान्य हो गया।