धनबाद के प्रमुख कोयला कारोबारी अनिल गोयल के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई की। ईडी की टीम ने शुक्रवार को मनईटॉड गोल बिल्डिंग स्थित उनके आवास की तलाशी ली।
.
इस कार्रवाई में ईडी की टीम गोयल के कार्यालय में भी छापेमारी की। टीम संभावित नकदी रखे जाने वाले सभी स्थानों की जांच कर रही है। सीआरपीएफ के जवानों की सुरक्षा में यह कार्रवाई की गई है।
ईडी के अधिकारियों ने अभी तक छापेमारी के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा।