Homeझारखंडधनबाद में जनता दरबार: फ्लैट ओनर्स ने बिल्डर की शिकायत, एडीएम ने...

धनबाद में जनता दरबार: फ्लैट ओनर्स ने बिल्डर की शिकायत, एडीएम ने दिए जांच के निर्देश

धनबाद, 4 मार्च 2025: मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) श्री पीयूष सिन्हा ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान धैया के एक मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट के फ्लैट ओनर्स ने बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

बिल्डिंग में आग, 70 लोग फंसे, बिल्डर ने नहीं की मदद

फ्लैट ओनर्स ने बताया कि आज सुबह बिल्डिंग के बेसमेंट में बिजली मीटर क्षेत्र में आग लग गई, जिससे वहां रहने वाले 20 फ्लैट के करीब 70 लोग धुएं में फंस गए। इस हादसे में एक महिला बेहोश हो गई और एक अन्य व्यक्ति चोटिल हो गया।रहवासियों ने आरोप लगाया कि बिल्डिंग में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं है। स्थानीय लोगों ने रेत डालकर किसी तरह आग बुझाई। आग के कारण मीटर जल जाने से बिजली कट गई और अब लोग बिना बिजली और पानी के रह रहे हैं। खास बात यह है कि बिल्डिंग के कॉमन एरिया का बिजली कनेक्शन अभी भी बिल्डर के नाम पर है। जब फ्लैट ओनर्स ने बिल्डर से बिजली बहाल करने की गुहार लगाई, तो उसने कोई मदद नहीं की और फोन भी रिसीव करना बंद कर दिया।मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम ने नगर निगम को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं।

जनता दरबार में आईं अन्य शिकायतें

सीसीटीवी और मोबाइल टावर हटवाने की गुहार: निरसा की एक महिला ने बताया कि उनके चाचा परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं और निजता भंग करने के लिए उनके घर की ओर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है। उन्होंने अपने पिता की जमीन पर लगे एक मोबाइल टावर को हटाने की भी मांग की, जिसका एग्रीमेंट 30 सितंबर 2024 को समाप्त हो चुका है।कोयला माफिया के खिलाफ शिकायत: बाघमारा के एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उनकी खतियानी जमीन पर कोयला माफिया अवैध खनन कर रहे हैं।जमीन दलाली का मामला: एक महिला ने आरोप लगाया कि बरवाअड्डा में एक जमीन दलाल ने उसके पिता से डेढ़ लाख रुपये लेकर सीएनटी की जमीन बेच दी।अन्य शिकायतें: जनता दरबार में अबुआ आवास योजना, ऑनलाइन रसीद नहीं काटने, मानसिक रूप से विक्षिप्त पति के इलाज, कृषि भूमि पर अवैध कोल डिपो निर्माण, अंचल कार्यालय द्वारा गलत एंट्री, और पीडीएस दुकान के रास्ते में दीवार बनाने जैसी समस्याएं भी सामने आईं।

इस मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद और जनशिकायत कोषांग के प्रधान लिपिक श्री नंदकिशोर कुशवाहा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version