धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की मौत का मामला सामने आया है। भूली रोड स्थित सुभाष चौक के पास 65 वर्षीय तारा देवी का शव मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तेतुलमारी पुलिस को दी।
.
तारा देवी ईस्ट बसुरिया सेक्टर तीन की रहने वाली थीं
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि मृतक तारा देवी ईस्ट बसुरिया सेक्टर तीन की रहने वाली थीं। पुलिस ने तुरंत तारा देवी के बेटे को सूचित किया। उन्होंने शव की पहचान अपनी मां के रूप में की।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए धनबाद के एसएनएमसीएच भेज दिया है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस गहन जांच कर रही है। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में चिंता का माहौल है।