धनबाद के हिल कॉलोनी में चोरों ने एक ही रात में दो मंदिरों को निशाना बनाया। हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर और शिव मंदिर से दानपेटियां चोरी हो गईं।
.
खिड़की टूटी और दानपेटी गायब मिली
धर्मपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी अशोक द्ववेदी ने बताया कि रात में मंदिर का दरवाजा बंद कर के गए थे। सुबह मंदिर पहुंचने पर खिड़की टूटी मिली और दानपेटी गायब थी। दानपेटी में करीब पांच से सात हजार रुपए थे। यह राशि तीन महीने से जमा की गई थी। इस पैसे से हनुमान जयंती पर मंदिर की सजावट और पूजा सामग्री खरीदी जानी थी।
ताला तोड़कर दानपेटी से छह हजार रुपए चुरा लिए
इसी इलाके में स्थित शिव मंदिर में भी चोरी हुई। पुजारी दयानंद मिश्रा के अनुसार, चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी से छह हजार रुपए चुरा लिए। चोरों ने शिव मंदिर के नग को भी नुकसान पहुंचाया, लेकिन उसे चुराने में सफल नहीं हुए।
दोनों मामलों की सूचना धनबाद थाने को दी गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों में हिल कॉलोनी में तीन मंदिरों में चोरी हुई है। इससे पहले रेलवे हॉस्पिटल के पास स्थित शिव मंदिर की दानपेटी भी चोरों ने साफ कर दिया था। पुलिस से मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने और चोरों को पकड़ने की मांग की जा रही है।