धनबाद: शनिवार को धनबाद प्रेस क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार स्व. अजय तिवारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में प्रेस क्लब के पदाधिकारी, अखबार के संपादक और सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने स्व. तिवारी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा। धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने स्व. अजय तिवारी को एक मिलनसार और मृदु स्वभाव का व्यक्ति बताया, जो पत्रकारिता के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते थे। उन्होंने इस दुख की घड़ी में प्रेस क्लब की ओर से उनके परिवार को समर्थन का आश्वासन दिया।
स्व. तिवारी की असामयिक मृत्यु गुरुवार की रात एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी, जब वे अपने कार्यालय से घर लौट रहे थे। उनके निधन से पत्रकार समुदाय में गहरा शोक व्याप्त है। सभा के दौरान अध्यक्ष संजीव झा ने सभी पत्रकारों से हेलमेट पहनने की अपील की, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।