Homeराज्य-शहरधर्मशाला में मॉल पर लगा 20 लाख का जुर्माना: जीएसटी रिकॉर्ड...

धर्मशाला में मॉल पर लगा 20 लाख का जुर्माना: जीएसटी रिकॉर्ड सही नहीं मिले, अधिकारी बोले- मालिक का रवैया ठीक नहीं – Dharamshala News



हिमाचल प्रदेश राज्य कर और आबकारी विभाग ने धर्मशाला में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की प्रवर्तन शाखा ने सिद्धपुर स्थित एक शॉपिंग मॉल पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

.

धर्मशाला-योल मुख्य सड़क पर स्थित इस मॉल में कई दुकानें हैं। यहां किराना, ड्राई फ्रूट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेशनरी, फुटवियर और घरेलू उत्पादों की बिक्री होती है। विभाग को जीएसटी उल्लंघन की सूचना मिलने पर प्रवर्तन दल ने निरीक्षण किया। टीम ने खरीद-बिक्री से जुड़े सभी रिकॉर्ड की जांच की।

जांच में कर भुगतान में बड़ी गड़बड़ी पाई गई। अधिकारियों के अनुसार, मॉल प्रबंधन ने अच्छा फायदा कमाने के बावजूद राज्य सरकार को कर नहीं दिया। विभाग ने मॉल मालिक को रिकॉर्ड प्रस्तुत करने का नोटिस दिया। गहन जांच में जीएसटी उल्लंघन की पुष्टि हुई। मॉल संचालक ने विभाग के ऑफिस में जुर्माना जमा कर दिया है। कांगड़ा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि व्यवसाय मालिक का रवैया ठीक नहीं था। इसलिए कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version