Homeछत्तीसगढधान सत्यापन के लिए पटवारी ने किसान से लिए पैसे: GPM...

धान सत्यापन के लिए पटवारी ने किसान से लिए पैसे: GPM में पांच हजार रुपए लेते हुए वीडियो वायरल, किसानों ने कलेक्टर से की शिकायत – Gaurela News


गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में धान सत्यापन करने की एवज में किसानों से पैसे लेते हुए एक पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पटवारी किसान से सत्यापन करने के बदले में पांच हजार रूपए लेते हुए दिखाई दे रहा है।

.

मामला ग्राम ठेंगाडांड़, हल्का खोडरी तहसील पेण्ड्रारोड का है। पीड़ित किसान किसान कुंवरसिंह राठौर के मुताबिक पटवारी मुकेश्वर कुमार साहू धान सत्यापन के नाम पर हजारों रुपए पैसा वसूली कर रहा है। मामले की शिकायत पीड़ित किसान ने कलेक्टर से भी की है।

किसानों ने कलेक्टर से की है शिकायत।

मामला सामने आने के बाद किसानों ने पटवारी को हटाने और बर्खास्त करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि पटवारी मुकेश्वर साहू ने 10 से 15 किसानों से पैसे लेकर धान का सत्यापन किया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version