Homeमध्य प्रदेशधार में नर्सिंग छात्रों को नहीं मिली छात्रवृत्ति: तीन साल से...

धार में नर्सिंग छात्रों को नहीं मिली छात्रवृत्ति: तीन साल से रुका भुगतान, आदिवासी छात्रों ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – Dhar News



धार जिले में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को पिछले तीन वर्षों से छात्रवृत्ति का इंतजार है। इस मुद्दे को लेकर नर्सिंग छात्र संगठन ने अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत को ज्ञापन दिया है।

.

जिले में हजारों छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित हैं। गरीब आदिवासी परिवारों के इन विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति शिक्षा का एकमात्र सहारा है। सरकार आवास भत्ते का वादा करती है। लेकिन छात्रवृत्ति और आवास भत्ते का एक रुपया भी नहीं मिला है।

अपर कलेक्टर से मुलाकात की नर्सिंग छात्र संगठन के प्रदेश कार्यकारी सदस्य धीरज चौहान और आशा मालीवाड के नेतृत्व में छात्रों ने अपर कलेक्टर से मुलाकात की। छात्रों का आरोप है कि एसटी, एससी, ओबीसी विभाग लापरवाह हैं।

छात्रा तनिषा ठाकुर के अनुसार नर्सिंग की पढ़ाई के दौरान एक वर्ष की भी छात्रवृत्ति नहीं मिली। गरीब वर्ग के छात्रों को इससे शिक्षा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों ने छात्रवृत्ति जल्द जारी करने की मांग की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version