4 रेलवे स्टेशनों का 70% पूरा हुआ काम।
धार में इंदौर-दाहोद रेलवे लाइन प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ रहा है। रतलाम रोड पर रेलवे लाइन के नीचे से शहर की ओर आने-जाने के लिए अंडरब्रिज का निर्माण पूरा हो गया है।
.
इस अंडरब्रिज की सड़क का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है। हालांकि, अभी इस मार्ग से आवाजाही शुरू नहीं की गई है। जिन जगहों पर अर्थवर्क पूरा हो चुका है, वहां अब गिट्टी बिछाई जाएगी। इसके बाद स्लीपर डालकर रेल पटरियां बिछाने का काम शुरू किया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार आगामी एक महीने में पटरियां बिछाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
जल्द शुरू होगा पटरियां बिछाने का काम।
चार रेलवे स्टेशन का 70% काम पूरा दरअसल इंदौर- दाहोद रेल परियोजना 205 किमी लंबी है। जो इंदौर, धार और झाबुआ जिलों से होकर गुजरेगी और गुजरात के दाहोद जिले से जुड़ेगी। इस लाइन के डलने के साथ ही धार के लोगों का इंतजार खत्म हो जाएगा। इसकी 2.9 किमी लंबी टनल की फिनिशिंग का काम चल रहा है। चार रेलवे स्टेशन का 70% काम पूरा हो चुका है। इस परियोजना में इंदौर-टी और दाहोद-कतवारा सेक्शन का काम पूरा हो चुका है, जबकि टिही-गुणावद-धार सेक्शन पर काम चल रहा है।
बढ़ाई जा सकती है ब्रिज की लंबाई स्टेशन के वेटिंग रूम का काम लगभग पूरा होने को है। हालांकि रतलाम रोड क्रॉस करने के लिए अभी समय लगेगा। क्योंकि इसके लिए रोड पर बने ब्रिज को आगे तक लेकर जाना पड़ेगा और सेंट जार्ज स्कूल के पास तक उतारना पड़ेगा। इसमें अभी समय लग जाएगा। रोड के एकदम बाजू तक अर्थवर्क कर दिया है। अब ब्रिज की लंबाई बढ़ाई जा सकती है, जिसके कारण ट्रैफिक भी आसानी से निकल सकेगा और रेलवे लाइन भी रोड को क्रॉस कर लेगी।