Homeराशिफलनए साल में गुरु करेंगे मिथुन में गोचर, इन 8 राशिवालों पर...

नए साल में गुरु करेंगे मिथुन में गोचर, इन 8 राशिवालों पर बरसेगी कृपा, धन, नई जॉब, विदेश यात्रा का योग!



Guru Gochar 2025: नए साल 2025 में देव गुरु बृहस्पति का राशि परिवर्तन होगा. गुरु ग्र​ह का गोचर मिथुन राशि में 14 मई बुधवार को रात 11 बजकर 20 मिनट पर होगा. गुरु मिथुन राशि में करीब 6 महीने तक विराजमान रहेंगे. वे 18 अक्टूबर को मिथुन से कर्क में गोचर करेंगे. फिर 5 दिसंबर को वापस मिथुन में आएंगे. ऐसे में गुरु ग्रह का नए साल 2025 में तीन बार राशि परिवर्तन होगा. गुरु के मिथुन में प्रवेश करने से 8 राशि के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव होने की उम्मीद है. इनके लिए धन, नई जॉब, विदेश यात्रा, उच्च शिक्षा, विवाह का योग बनेगा. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि मिथुन में गुरु के गोचर का क्या सकारात्मक प्रभाव होगा?

मिथुन में गुरु गोचर 2025: 8 राशिवालों का चमकेगा भाग्य!

मेष: गुरु का गोचर मेष राशि के लोगों के लिए बहुत ही शुभ फलदायी हो सकता है.​ विवाह योग्य लोगों की शादी फिक्स होने की उम्मीद है. आपको किस्मत का साथ मिलेगा और आप काफी यात्राएं करेंगे, जिससे लाभ होने की संभावना है. पार्टन​रशिप का बिजनेस आपको मालामाल कर सकता है. आपको अच्छा धन लाभ होने की उम्मीद है.

वृषभ: गुरु के राशि परिवर्तन का शुभ प्रभाव वृषभ वालों के जीवन में दिखाई देगा. नौकरी में आपका प्रभाव बढ़ेगा. पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी की पूरी उम्मीद है. इससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. प्रॉपर्टी से लाभ का योग है. पराक्रम बढ़ने से शत्रुओं का नाश होगा. बिजनेस में भी लाभ की संभावना है.

ये भी पढ़ें: 28 दिसंबर को शुक्र का राशि परिवर्तन, नए साल में सतर्क रहें ये 5 राशिवाले, धन, सुख-सुविधाओं में होगी कमी!

मिथुन: गुरु का गोचर मिथुन राशि के लोगों की किस्मत को चमकाने वाला होगा. शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी. नए साल में कोई खुशखबरी भी मिलेगी. सेहत ठीक रहेगी. जीवनसाथी की उन्नति से मन खुश होगा. पूजा पाठ में मन लगेगा. पुराने प्रोजेक्ट्स आगे बढ़ेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे.

सिंह: देव गुरु की कृपा सिंह राशि के लोगों को भी प्राप्त होगी. नए साल में आप कोई नई प्रॉपर्टी प्राप्त कर सकते हैं. आप नया घर, नई कार आदि खरीद सकते हैं. बिजनेस में सफलता प्राप्त होगी और आप काम का विस्तार भी करेंगे. जॉब में आपकी स्थिति मजबूत होगी. ज्ञान का विकास होगा और इससे लाभ होगा. शेयर बाजार में किया गया निवेश लाभदायक होगा.

कन्या: गुरु गोचर कन्या राशि के लोगों के यश और कीर्ति में बढ़ोत्तरी करने वाला होगा. नववर्ष में नौकरीपेशा लोगों के काम की प्रशंसा होगी. बॉस आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. हालांकि आप चाहें तो नए साल में नई नौकरी भी बदल सकते हैं, योग बनेगा. इससे फायदा होने की उम्मीद है. घर में खुशहाली होगी. आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा.

तुला: बृहस्पति के राशि परिवर्तन से तुला वालों की बंद किस्मत चमक जाएगी. नए साल में आपको कोई बड़ा सम्मान या उपलब्धि प्राप्त हो सकती हैं. आपका सामाजिक रुतबा बढ़ सकता है. जो लोग विदेश में पढ़ने का सपना देख रहे हैं, उनको गुरु की कृपा प्राप्त होगी. किसी विदेशी संस्थान में दाखिला मिल सकता है. शेयर बाजार से मुनाफा कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: शुक्र का कुंभ में होगा प्रवेश, नए साल में 4 राशिवाले बटोरेंगे पैसा-शोहरत, जानें शुभ प्रभाव

धनु: गुरु के गोचर से धनु राशि के लोगों को नए साल में फायदा होने की उम्मीद है. शिक्षा और धार्मिक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए यह साल बहुत अच्छा होगा. उनकी उन्नति होगी. आपके ज्ञान में बढ़ोत्तरी होगी, जो आपकी तरक्की का मार्ग खोलेगी. इस साल शादी की बात पक्की हो सकती है. पुरानी ​बीमारी से मुक्ति मिलने की उम्मीद है.

कुंभ: गुरु राशि परिवर्तन से कुंभ राशि वालों का भाग्य चमक सकता है. नए साल में आपको बड़े लाभ मिल सकते हैं. काम के लिए प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. कोई सम्मान या पुरस्कार भी मिल सकता है. आपका मन पूजा पाठ में लगेगा, इससे आपका आध्यात्मिक विकास होगा. मन को शांति प्राप्त होगी.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version