Homeराज्य-शहरनकली सोना देकर महिला से 4 लाख की ठगी: असली चांदी...

नकली सोना देकर महिला से 4 लाख की ठगी: असली चांदी का सिक्का और सोने का गुरिया देकर जीता भरोसा; थमाई पीतल की मालाएं – Sagar News


ये नकली मालाएं महिला को दी। सीसीटीवी फुटेज में दिखा ठग।

सागर के सुरखी में नकली सोना देखकर महिला से चार लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले असली चांदी का सिक्का और सोने का गुरिया महिला को दिया। उसने सर्राफा दुकान पर जांच कराई तो वह असली पाया गया।

.

इसी भरोसे में महिला ने ठग से सोने जैसी 10 मालाएं खरीदी। लेकिन, वह मालाएं पीतल की निकली। धोखाधड़ी होने पर महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है। मामले में महिला ने ठग का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया है।

धोखाधड़ी की शिकार हुई मधु पति बलदेव चौबे (43) ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि 2 दिसंबर को अनजान युवक मेरे घर आया। उसने अपना नाम प्रदीप बताया। वह बोला कि मुझे पैसों की जरूरत है। मेरे पास चांदी के सिक्के हैं, जिन्हें बेचना है।

उसने चांदी का सिक्का दिया, जिसकी जांच सुरखी सर्राफा दुकान पर कराई। जांच में वह असली निकला। जिसकी कीमत एक हजार रुपए थी। वापस आकर आरोपी प्रदीप बोला कि उसके पास ऐसे 100 सिक्के हैं। इसके बाद हम दोनों के बीच 300 रुपए प्रति सिक्के में सौदा तय हो गया।

जांच कराने एक सोने का गुरिया दिया

फरियादी मधु ने बताया कि सौदा तय होने के बाद 4 दिसंबर को प्रदीप का फोन आया। मैंने उसे बोला कि पैसों की व्यवस्था हो गई है। सुरखी आ जाओ। लेकिन, उसने मुझे बरमान बुलाया। मैं 50 हजार रुपए लेकर बरमान पहुंची। वह बस स्टैंड पर मिला। बोला कि मेरा भाई बरमान मछली बाजार में बैठा है। मैं उसके साथ मछली बाजार पहुंची तो उसने चांदी के सिक्कों की जगह सोने के गुरिया वाली माला दिखाई।

उसने एक गुरिया दिया और बोला कि इसकी जांच करा लो। मैंने जांच कराई तो वह असली सोने का गुरिया था। जिसकी कीमत 600 रुपए बताई। भरोसा होने पर प्रदीप और उसके भाई ने बताया कि उनके पास 10-10 गुरियों की 10 मालाएं हैं। जिनकी कीमत 7 लाख रुपए है। मैंने मालाओं की जांच कराने का बोला तो वह कहने लगे कि ऐसे में किसी को शक हो जाएगा। जिसके बाद मैंने बेटे को 1.50 लाख रुपए लेकर बरमान बुलाया।

महिला की असली सोने की ये चूड़ियां ले गए ठग।

बरमान बुलाकर 2 लाख नकद और 4 सोने की चुड़िया ली

बरमान के लंगड़ी तिराहे पर उन्हें 2 लाख रुपए नकद दिए। शेष पैसे बाद में देने का बोला। तभी ठग प्रदीप बोला कि हाथ में पहनी सोने की चूड़ियां दे दो। जब पैसे दोगी तो वापस कर देंगे। जिस पर हाथ में पहनी असली सोने की 4 चूड़ियां उन्हें दे दी। जिसके बाद मैं और बेटा सुरखी लौट आए। सुरखी में आकर सर्राफा दुकान पर पहुंचकर मालाओं की जांच कराई।

जांच में उक्त मालाएं पीतल की निकली। धोखाधड़ी होने पर महिला ने बरमान पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत की। साथ ही पुलिस को ठग का सीसीटीवी फुटेज दिया है। शिकायत पर बरमान पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version