भागलपुर शहर की सफाई व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। शनिवार को हड़ताल के तीसरे दिन सफाई कर्मियों ने नगर निगम कार्यालय के सामने हाथों में बैनर और पोस्टर
.
इस दौरान नगर निगम प्रशासन, महापौर और नगर आयुक्त के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।सफाई कर्मियों का आरोप है कि निगम प्रशासन लगातार उनकी मांगों की अनदेखी कर रहा है और उनके साथ शोषण किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो सोमवार से विरोध और भी उग्र रूप धारण करेगा।.
निगम में प्रोटेस्ट करते सफाई कर्मी।
सफाई कर्मियों की प्रमुख मांगे
वर्ष 2023 के एग्रीमेंट को अविलंब लागू किया जाए।कुशल श्रेणी प्राप्त सफाई मजदूरों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाए।बीते 21 माह का ई.पी.एफ का हिसाब अपडेट किया जाए।महिला सफाई कर्मियों को विशेष अवकाश की सुविधा दी जाए।यदि इलाज की सुविधा नहीं दी जा सकती है, तो एस.आई कटौती तत्काल रोकी जाए। वर्ष 2023 से लंबित महंगाई भत्ते का बकाया भुगतान शीघ्र किया जाए।हटाए गए सफाई कर्मियों को तत्काल काम पर वापस लिया जाए।
‘शोषण बंद करो, न्याय दो’ की मांग पर अड़े मजदूर
बिहार राज्य सफाई मजदूर संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों ने साफ तौर पर कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक यह हड़ताल अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगी। सफाई कर्मियों ने निगम प्रशासन पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी निगम अधिकारियों की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है।
सफाई कर्मियों ने साफ शब्दों में कहा कि सोमवार से उनके आंदोलन का स्वरूप और भी तीव्र होगा।