Homeबिहारनदी में नहाने के लिए गया युवक लापता: किशनगंज में इलाके...

नदी में नहाने के लिए गया युवक लापता: किशनगंज में इलाके में पसरा मातम, SDRF और NDRF की टीम कर रही जांच – Kishanganj (Bihar) News


किशनगंज में मैची नदी में डूबने से एक नौजवान युवक लापता हो गया है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। साथ ही इलाके में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार घटना सुखानी थाना क्षेत्र के तातपौआ पंचायत के गंभीरगढ़ की है। दरअसल रविवार को एक युवक

.

डीएम विशाल राज के निर्देश पर मौके पर SDRF और NDRF की टीम पहुंच गई है। युवक के छानबीन में टीम जुट गई है। मौके पर एसएसबी के जवान और सुखानी थाना अध्यक्ष धर्मपाल कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे और युवक के छानबीन में जुट गए है। साथ ही जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों का आना जाना लगा हुआ है। बता दे कि देर शाम तक तक युवक का पता नहीं लग सका है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version