अस्पताल के बाहर ग्रामीण मौजूद।
नरवाना के गांव ढाबी टेक सिंह में एक अज्ञात युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखते ही पुलिस को सूचना दी। गढ़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। यह आत्महत्या है या कोई अन्य कारण है, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी।
ग्रामीणों का कहना है कि युवक गांव का नहीं लगता। इससे आशंका है कि यह किसी बाहरी व्यक्ति का मामला हो सकता है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की जांच कर रही है।