Homeमध्य प्रदेशनरसिंहगढ़ तालाब में मिला नपा कर्मचारी का शव: मंगलवार शाम घर...

नरसिंहगढ़ तालाब में मिला नपा कर्मचारी का शव: मंगलवार शाम घर से निकला, एक दिन बाद मृत मिला; नाव से निकाली बॉडी – rajgarh (MP) News


नाव से रेस्क्यू कर नपाकर्मी का शव निकाला गया।

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तालाब में बुधवार सुबह एक सफाई कर्मचारी का शव मिला। जल मंदिर दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं ने फव्वारे के पास शव देखा और पुलिस को सूचना दी।

.

मृतक की पहचान रोहित मालवीय (38) के रूप में हुई है। वह पिछले 16 वर्षों से नरसिंहगढ़ नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। मूल रूप से गुना जिले के कुंभराज का रहने वाला रोहित नरसिंहगढ़ के चम्पी मोहल्ले की वाल्मीकि बस्ती में परिवार के साथ रहता था। उसके परिवार में पत्नी प्रियंका और दो बच्चे हैं।

अगले दिन मिला नपा कर्मचारी का शव।

मंगलवार शाम घर से निकला, एक दिन बाद मिला शव

परिजनों ने बताया कि रोहित मंगलवार शाम घर से निकला था और देर रात तक नहीं लौटा। परिवार ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। अगली सुबह उसका शव तालाब में मिला। पुलिस ने नाव की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए नरसिंहगढ़ अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई।

नरसिंहगढ़ टीआई शिवराज सिंह चौहान ने बताया-

तालाब के पानी में रोहित मालवीय का शव मिला है, पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है, मृतक नगर पालिका का कर्मचारी है, इसमें मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। जांच के बाद कुछ कह पाएंगे।

रोहित मालवीय (38)



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version