Homeमध्य प्रदेशनर्मदानगर टीआई विकास खिंची का सीहोर तबादला: सायबर सेल प्रभारी गायत्री...

नर्मदानगर टीआई विकास खिंची का सीहोर तबादला: सायबर सेल प्रभारी गायत्री सोनी को रतलाम भेजा; प्रदेश के 22 निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों का ट्रांसफर – Khandwa News



पुलिस मुख्यालय भोपाल ने शनिवार को प्रदेश के 22 निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों का तबादला किया हैं। इनमें खंडवा जिले से दो अधिकारी शामिल हैं।

.

सूची के मुताबिक, थाना नर्मदानगर टीआई विकास खिंची (कार्यवाहक निरीक्षक) का तबादला सीहोर जिले में हुआ है। वहीं सायबर सेल प्रभारी गायत्री सोनी (निरीक्षक) का तबादला रतलाम कर दिया गया हैं। शासन ने दो पुलिस अफसरों के बदले खंडवा में किसी की पदस्थापना नहीं की हैं।

सीहोर से ही स्थानांतरित होकर खंडवा आए थे बता दें कि कार्यवाहक निरीक्षक विकास खिंची सीहोर से ही स्थानांतरित होकर खंडवा आए थे। इधर, गायत्री सोनी को जिले में कोई थाना नहीं मिल पाया। सोनी ज्वाइनिंग के बाद से सायबर सेल की जिम्मेदारी संभाल रही थी। उनके पति आनंद सोनी खंडवा में ही ट्रैफिक डीएसपी हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version