मंडला में नर्मदा जयंती महोत्सव के मौके पर प्रदेश स्तरीय अभियान “सेफ क्लिक” के तहत महिष्मती घाट पर विशेष जागरूकता कैंप हुआ। इस कैंप में एसडीओपी पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में 70 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने भाग लिया।
.
कैंप में आम नागरिकों को साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से बारे में बताया गया। पीए सिस्टम और वीडियो प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को अनजान .apk फाइल डाउनलोड न करने की सलाह दी गई। साथ ही डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अनजान नंबरों से आने वाले वीडियो कॉल और पोंजी लोन स्कीम से होने वाले फ्रॉड के बारे में भी लोगों को सचेत किया गया।
कार्यक्रम में पैम्पलेट वितरण और क्विज के माध्यम से भी जानकारी साझा की गई।
जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही हैं। कोतवाली थाना प्रभारी, महिला थाना प्रभारी और यातायात थाना प्रभारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।