.
वाल्मीकि सेवक संघ की तरफ से एक नशा विक्रेता को पकड़ कर थाना डिवीजन-2 की पुलिस के हवाले किया। आरोप युवक हर रोज़ किसी अन्य इलाके से आकर उनकी कॉलोनी में नशे की सामग्री बेच कर चला जाता है। जिसके बाद रविवार को लोगो ने उसे पकड़ लिया। मामले में वाल्मीकि सेवक संघ के प्रधान विक्की सहोता ने बताया कि आरोपी युवक ताजपुर इलाके से हर रोज उनके इलाके भगवान बाल्मीकि मंदिर के पास विकी करियाना चौक के पास आ जाता था।
वही पर ही आने-जाने वाले लोगो को नशे का सामान बेच देते था। इस पर पहले भी युवक को कई बार रोका गया, लेकिन आरोपी नहीं माना। इसके बाद उन्होंने खुद युवक को नशे की सामग्री समेत पकड़ लिया। फिर पुलिस को फोन पर मौके पर बुलाया। जब थाना- 2 की पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी तलाशी ली गई। इसके बाद आरोपी को पकड़ कर थाने ले जाया गया।