भुइयां टोला के रहने वाले उपेंद्र भुइयां उर्फ अकलू भुइयां ने मध्य रात्रि में 90 वर्षीय बोदी भुइयां की गला दबाकर हत्या कर दी।
गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के बिकताम गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। भुइयां टोला के रहने वाले उपेंद्र भुइयां उर्फ अकलू भुइयां ने मध्य रात्रि में 90 वर्षीय बोदी भुइयां की गला दबाकर हत्या कर दी।
.
घटना के समय आरोपी उपेंद्र भुइयां नशे में था। उसने पहले अपनी पत्नी के प्रेमी से विवाद किया। इस दौरान जब उपेंद्र भुइयां की मां कोलपतिया कुंवर, पत्नी मनीता देवी और भाई की पत्नी सुनीता देवी बीच-बचाव करने आईं, तो उसने उन सभी को पीटकर घायल कर दिया।
जंगल में फरार हो गया
आरोपी ने इतना ही नहीं किया। उसने अपने छोटे भाई के घर में आग लगा दी और पास के जंगल में फरार हो गया। मृतक के बेटे लाल बिहारी भुइयां ने मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी विष्णु कांत के अनुसार, मंगलवार को सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।