फरार आरोपी कालिया को भी गिरफ्तार किया गया।
धार में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात पुलिस ने संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए गश्त की। एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में 9 राजपत्रित अधिकारियों और 550 पुलिसकर्मियों ने ये कार्रवाई की।
.
गश्त के दौरान 51 स्थायी वारंटी और 58 गिरफ्तारी वारंटी समेत कुल 109 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 266 गुंडों और 118 निगरानी बदमाशों को चेक किया गया। इस दौरान 10 हजार के इनामी आरोपी कालिया पिता बांडा निवासी बरखेड़ा को भी गिरफ्तार किया गया।
प्रदेश स्तरीय नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन के तहत जिले में चोरी, नकबजनी, लूट और डकैती जैसे अपराधों में शामिल आरोपियों की धरपकड़ की गई। एएसपी गितेश गर्ग ने बताया कि थाना कानवन ने सर्वाधिक 6, थाना सागौर ने 5 और अन्य थानों ने भी कई वारंटियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। धार पुलिस की कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी जारी रहेगी।