हिसार के नारनौंद में दो नाबालिग बच्चों के लापता होने का मामला सामने आया है। लोहारी राघो गांव से 15 वर्षीय आशु और 12 वर्षीय विनय 26 मार्च को बिना किसी को बताए घर से चले गए। आशु के पिता फुल कुमार ने नारनौंद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया
.
इनमें आधा तोला सोने की अंगूठी, दो सोने की तबीजी, दो नोज पिन, दो तीली शामिल हैं। साथ ही चांदी के जेवर भी ले गया है। इनमें दो अंगूठी, एक कड़ा, दो मंगलसूत्र, एक पैंडल, पांच जोड़ी पैरों की चुटकी, दो जोड़ी पाजेब और तीन अंगूठी हैं। इसके अलावा पांच हजार रुपए नकद भी साथ ले गया है।
परिजनों ने पहले खुद बच्चों की तलाश की। जब कोई सुराग नहीं मिला तो 7 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है। एएसआई कृष्ण कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस दोनों नाबालिग बच्चों की तलाश में जुटी हुई है।