Homeहरियाणानारनौल में टैंपो ने तीन साल की बच्ची को कुचला: दादी...

नारनौल में टैंपो ने तीन साल की बच्ची को कुचला: दादी भी बुरी तरह हुई घायल, कंधे पर बैठ आ रही थी घर – Narnaul News



हरियाणा के नारनौल में एक टैंपो की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को उसकी दादी कंधे पर बैठाकर ला रही थी। इस हादसे में बच्ची की दादी भी गंभीर रूप से घायल है। जिसको उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के

.

सदर थाना पुलिस में दी गई शिकायत में गांव हुडिना के मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार को वह अपने घर के सामने था। उसकी मां अंजना देवी उसके भाई अशोक की तीन साल की लड़की डिनल को हुडिना बस स्टैंड पर रामपुरा वाले रोड की एक दुकान से कुछ सामान दिलाकर कंधे पर बैठाकर घर की तरफ ला रही थी। इस दौरान एक टैंपो ड्राइवर ने तेज गति व लापरवाही से टैंपो चलाते हुए हुडिना की तरफ से आया। उसने सीधी टक्कर उसकी मां अंजना देवी को मार दी। जिससे उसकी मां नीचे गिर गई तथा कंधे पर बैठी तीन साल की डिनल के ऊपर से टैंपो चालक टैंपो चढ़ाता हुआ ले गया। जिससे उसको गहरी चोटें लगी।

पिता के आए बगैर ही कर दिया अंतिम संस्कार

आसपास के लोग दोनों को इलाज के लिए नारनौल के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां पर डाक्टरों ने डिनल को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसकी मां अंजना देवी को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। बाद में अस्पताल पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवा उसे परिजनों को सौंप दिया। बच्ची के पिता अशोक को मध्यप्रदेश से आने में देर हो जाने के कारण पिता के आये बगैर ही देर शाम मृतक बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version