शोभायात्रा में इंद्र बने समाज के छोटे बच्चे।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल नगर में तीनों जैन मंदिरों श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर और श्री 1008 पारस नाथ दिगंबर जैन मंदिर की ओर से आज शहर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।
.
स्वर्ण कलश से किया प्रथम अभिषेक
श्री 1008 पारस नाथ दिगंबर जैन मंदिर में स्वर्ण कलश से प्रथम अभिषेक किया। वही शांति धाम दीपक जैन, मोक्ष जैन, मनोज जैन ने किया। उसके उपरांत श्री 1008 शांति नाथ दिगंबर जैन मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकालकर दस लक्षण पर्व का समापन किया गया। शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर सिलाई सेंटर, रैस्ट हाउस, भगवान महावीर चौक, भगवान महावीर रास्ता पुल बाजार पारस नाथ दिगंबर जैन मंदिर होते हुए श्री 1008 शांत महावीर दिगंबर जैन मंदिर में संपन्न हुई।
शोभायात्रा में उपस्थिति जैन समाज की महिलाएं।
जैन मंदिरों में हुई सामूहिक संगीतमय आरती
इस अवसर पर सो धर्म इंद्र बनने का सौभाग्य वर्षभ जैन, चिराग जैन, विधान जैन, दर्वित जैन को प्राप्त हुआ। वहीं 10 दिनों तक जैन समाज के बहुत सी महान विभूतियों ने 10 दिनों तक बिना कुछ खाए पीए उपवास किया। जिसमें दानिश जैन, संदीप जैन, चंदा जैन, सुशील जैन, टीना जैन, अनीता जैन और रेखा जैन रहे। देर शाम तीनों जैन मन्दिर में सामूहिक संगीतमय आरती हुई। शांतिनाथ जैन मन्दिर में अंताक्षरी प्रतियोगिता अंकुर जैन व यश जैन के सानिध्य में सम्पन्न हुई।
वही श्री 1008 पारस नाथ दिगंबर जैन मंदिर में भजन प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश से आई डॉ. सुषमा दीदी के सानिध्य में संपन्न हुई।