Homeहरियाणानारनौल में मंत्री अरविंद शर्मा आज लेंगे ग्रिवांस की बैठक: सुनवाई...

नारनौल में मंत्री अरविंद शर्मा आज लेंगे ग्रिवांस की बैठक: सुनवाई के लिए रखे जाएंगे 16 मामले, मंत्री की यह दूसरी बैठक – Narnaul News


नारनौल के पंचायत भवन में आयोजित ग्रिवांस की बैठक की फाइल फोटो। यह मंत्री अरविंद शर्मा की जिला की पहली बैठक थी।

हरियाणा के नारनौल में सहकारिता मंत्री अरविंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक होगी। यह बैठक सुबह 11 बजे पंचायत भवन में होगी। इसमें पहले से निर्धारित 16 मामलों की सुनवाई करेंगे। मंत्री अरविंद शर्मा की

.

डीसी डा. विवेक भारती ने बताया कि इस बैठक में अधीक्षक अभियंता दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के तीन, उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का एक, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) का दो, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग नारनौल/खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नांगल चौधरी का एक, अधीक्षक अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग / कार्यकारी अधिकारी एचएसवीपी रेवाड़ी का एक, अधीक्षक अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग / कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) का एक, पुलिस अधीक्षक के दो, अधीक्षक अभियंता नहर एवं जल सेवाएं विभाग का एक, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी महेंद्रगढ़ का एक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विभाग का एक, जिला खनन अधिकारी/ जिला वन अधिकारी का एक व अधीक्षक अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग का एक मामला सुनवाई के लिए रखा जाएगा।

मंत्री अरविंद शर्मा

उन्होंंने बताया कि गांव बेरी का रामसिंह, राताकला का रोहित, बचिनी का सरपंच ग्राम पंचायत, अकबरपुर सिरोही का सरपंच ग्राम पंचायत, हुड्डा कालोनी सेक्टर एक का प्रधान व वासीगण, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) नारनौल का समस्त स्टाफ, सेका का विजय पाल, बुडिन की मुन्नी देवी, देवास का मुख्तार, करीरा का मानसिंह, भगड़ाना की सरपंच माया देवी, छाजियावास का अमित यादव, मंडलाना की साक्षी देवी, खटोटी सुल्तानपुर का मोतीलाल, गढी का सरपंच कर्मबीर, मुकुल गोयल का मामला सुनवाई के लिए रखा जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version