Homeराज्य-शहरनिथर में 9 माह से नायब तहसीलदार का पद खाली: 10...

निथर में 9 माह से नायब तहसीलदार का पद खाली: 10 पंचायतों को परेशानी, 20 मई को किसान सभा करेगी प्रदर्शन – Rampur (Shimla) News


रामपुर में पंचायत करते ग्रामीण।

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र में किसान सभा ने शनिवार को निथर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में निथर, देहरा, दुराह और गड़ेच पंचायत की गांव स्तरीय कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया। निथर उप तहसील में पिछले 9 महीने से नायब तहसीलद

.

रजिस्ट्री और सर्टिफिकेट बनवाने में दिक्कत

जमीन की रजिस्ट्री और आवश्यक सर्टिफिकेट बनवाने में लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हैं। स्थानीय अस्पताल में डॉक्टर का पद खाली होने से मरीजों को इलाज के लिए रामपुर जाना पड़ रहा है। पानी की आपूर्ति भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। लोगों को सप्ताह में केवल एक या दो बार ही पानी मिल पा रहा है।

रोष जताते हुए निथर के लोग।

समस्याओं के समाधान की मांग

किसान सभा के राज्य सचिव डॉ. ओंकार शाद, निरमंड ब्लॉक अध्यक्ष देवकी नंद और उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर ने इन समस्याओं के समाधान की मांग की है। संगठन ने 20 मई को प्रदर्शन का ऐलान किया है। इसकी तैयारियों के लिए गांव-गांव में बैठकें की जाएंगी। बैठक में रणजीत, रमेश, पदम, निहाल चंद, अमी चंद, सुदर्शन, जोगिंदर समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। लूहरी प्रोजेक्ट से प्रभावित पंचायतों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version